Llama 3.1 AI: फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta के CEO, Mark Zuckerberg ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक लेटेस्ट AI मॉडल को पेश किया है, जिसका नाम Llama 3.1 AI है। इस ऐलान की सबसे बड़ी बात यह है कि यह नया मॉडल अब तक का सबसे एडवांस ओपन सोर्स मॉडल है। Llama 3.1 AI मेटा द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे उन्नत मॉडल है।
Meta की प्रतिस्पर्धा
Meta अब ऐसी पॉजिशन पर आ गया है, जहां मेटा खुद को Google, Amazon और AI को लेकर काम करने वाले अन्य स्टार्टअप जैसे ChatGPT मेकर OpenAI के बीच में खड़ा देख रहा है। कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने यह ऐलान Instagram पर वीडियो की मदद से किया है।
Meta को अपने Llama 3.1 AI AI से बड़ी उम्मीदें
Mark Zuckerberg ने कहा कि हम एक अन्य बड़ा AI रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे ट्रैक पर हैं, जहां इस साल के अंत तक हमारे AI असिस्टेंट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया है कि करोड़ों लोग डेली उनके AI का इस्तेमाल करते हैं। Meta CEO ने बताया है कि AI मॉडल को जल्द ही और भी देशों के लिए जारी किया जाएगा।
Llama 3.1 AI और Llama 3 में क्या अंतर है?
Mark Zuckerberg ने बताया है कि Llama 3.1 और ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा, यह ज्यादा मुश्किल सवालों के जवाब दे सकेगा। कुल मिलाकर, यह पुराने मॉडल की तुलना में एक बेहतर विकल्प है। कंपनी ने इसमें एक फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से इमेज को जनरेट किया जा सकता है।
पैरामीटर परफॉर्मेंस
कंपनी के मुताबिक, न्यू मॉडल Llama 3.1 AI को तीन पैरामीटर पर रिलीज किया जा चुका है। 405 बिलियन पैरामीटर के साथ Llama 3.1 को पेश किया गया है, जो पहली फ्रंटियर लेवल ओपन सोर्स AI मॉडल है। इसके अलावा, Llama 3.1 के साथ 70 billion और 8 billion मॉडल्स भी बेहतर किए गए हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत