Homeविज्ञान/तकनीकMeta के सीईओ Mark Zuckerberg ने पेश किया पावरफुल AI मॉडल Llama...

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने पेश किया पावरफुल AI मॉडल Llama 3.1 AI

Llama 3.1 AI: फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta के CEO, Mark Zuckerberg ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक लेटेस्ट AI मॉडल को पेश किया है, जिसका नाम Llama 3.1 AI है। इस ऐलान की सबसे बड़ी बात यह है कि यह नया मॉडल अब तक का सबसे एडवांस ओपन सोर्स मॉडल है। Llama 3.1 AI मेटा द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे उन्नत मॉडल है।

Meta की प्रतिस्पर्धा

Meta अब ऐसी पॉजिशन पर आ गया है, जहां मेटा खुद को Google, Amazon और AI को लेकर काम करने वाले अन्य स्टार्टअप जैसे ChatGPT मेकर OpenAI के बीच में खड़ा देख रहा है। कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने यह ऐलान Instagram पर वीडियो की मदद से किया है।

Meta को अपने Llama 3.1 AI AI से बड़ी उम्मीदें

Mark Zuckerberg ने कहा कि हम एक अन्य बड़ा AI रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे ट्रैक पर हैं, जहां इस साल के अंत तक हमारे AI असिस्टेंट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया है कि करोड़ों लोग डेली उनके AI का इस्तेमाल करते हैं। Meta CEO ने बताया है कि AI मॉडल को जल्द ही और भी देशों के लिए जारी किया जाएगा।

Llama 3.1 AI और Llama 3 में क्या अंतर है?

Mark Zuckerberg ने बताया है कि Llama 3.1 और ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करेगा, यह ज्यादा मुश्किल सवालों के जवाब दे सकेगा। कुल मिलाकर, यह पुराने मॉडल की तुलना में एक बेहतर विकल्प है। कंपनी ने इसमें एक फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से इमेज को जनरेट किया जा सकता है।

पैरामीटर परफॉर्मेंस

कंपनी के मुताबिक, न्यू मॉडल Llama 3.1 AI को तीन पैरामीटर पर रिलीज किया जा चुका है। 405 बिलियन पैरामीटर के साथ Llama 3.1 को पेश किया गया है, जो पहली फ्रंटियर लेवल ओपन सोर्स AI मॉडल है। इसके अलावा, Llama 3.1 के साथ 70 billion और 8 billion मॉडल्स भी बेहतर किए गए हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना