होमविज्ञान/तकनीकRedmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन...

Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Redmi इंडिया ने अपने नए बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 11 Prime 5G को Poco M4 5G के रिब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है।

Poco M4 5G को इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Redmi 11 Prime 5G को 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। Redmi 11 Prime के 5जी वेरियंट को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 4जी वेरियंट को  MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस किया गया है। 

Redmi 11 Prime 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है, जो 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेश के साथ आती है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

फोन में 7nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Redmi 11 Prime 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर के साथ मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, USB OTG, USB टाइप-सी पोर्ट ब्लूटूथ v5 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Redmi 11 Prime 5G की कीमत

Redmi 11 Prime 5G को भारत में मिडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। Redmi 11 Prime 5G को 9 सितंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Mi Home, अमेजन इंडिया और ऑफलाइल रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें