हरदोई: जनपद में सात सितंबर से 15 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से बच्चों का vaccination किया जाएगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि टीकाकरण बुधवार और शनिवार को आयोजित सत्रों पर किया जाएगा.
उन्होंने बताते हैं कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और बाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में नियमित टीकाकरण की अहम भूमिका होती है | नियमित टीकाकरण बच्चों को जहाँ 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है वहीँ उनको सुपोषित भी बनाता है | बीमारी की जद में आने से पहले ही उससे बचाव कर लेने से जीवन, धन, समय और ऊर्जा की बचत होती है |
यह भी पढ़ें : लखीमपुर के गोला से 5 बार विधायक रहे अरविंद गिरि का हार्ट अटैक से निधन
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के. सिंह का कहना है कि यदि बच्चा बार-बार बीमार होगा तो वह कुपोषण की जद में पहुँच जाएगा | इसलिए शीघ्र और छह माह तक केवल स्तनपान सहित अन्य हस्तक्षेपों के साथ बच्चे का नियमित vaccination बहुत जरूरी है |
वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं जो संक्रमण से शरीर का बचाव करते हैं और संक्रामक रोगों से रक्षा करते हैं |
टीका लगने के बाद बच्चे में कुछ विपरीत प्रभाव दिखाई दे सकते हैं जैसे हल्का बुखार या टीका लगने वाले स्थान पर दर्द लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है | यह अपने आप ही ठीक हो जाएगा |
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण किया जाता है | जन्म के समय लगाए गए टीके के अलावा टीकाकरण सारणी के अनुसार बच्चों को पहले जन्मदिन तक चार बार vaccination के लिए ले जाना चाहिए | टीकाकरण हल्के बुखार, खांसी और दस्त में किया जा सकता है | तेज बुखार होने की स्थिति में नियमित टीकाकरण नहीं किया जाना चाहिए |
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी इन्द्रभूषण सिंह बताते हैं कि नियमित vaccination से बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों- काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टिटेनस, टीबी, पोलियो, मेनिनजाइटिस, वायरल डायरिया, निमोनिया, रूबेला, हेपेटाइटिस और जापानी इंसेफेलाइटिस से बच्चों को बचाया जाता है | इसके अलावा गर्भवती को टिटेनस एवं वयस्क डिप्थीरिया(टीडी) का टीका लगाया जाता है |
- यह भी पढ़ें :
- Prayagraj News: बारिश के दौरान मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत
- Sapna Chaudhary: डांसर सपना चौधरी लखनऊ कोर्ट में करेंगी सरेंडर?
- मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज खां की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क