होमविज्ञान/तकनीक5G सर्विस का इंतजार खत्म! जाने किस तारीख को PM मोदी...

5G सर्विस का इंतजार खत्म! जाने किस तारीख को PM मोदी करेंगे शुरुआत?

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब हर किसी को इंतजार इस सर्विसेस के शुरू होने का है. अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत में 5G सर्विसेस रोलआउट हो जाएंगी. टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव इसकी जानकारी पहले ही दे चुके हैं. अब 5G सर्विसेस शुरू होने की तारीख भी तय हो चुकी है. 1अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत हो रही है और इसी दिन 5जी सर्विस की शुरुआत होगी. 

बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को 5G को रोलआउट करेंगे. इंडियन मोबाइल कांग्रेस ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था. हालांकि, ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया है.

जल्द शुरू होगी 5G सर्विसेस

इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और COAI मिलकर करते हैं. 5G ऑक्शन के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी  वैष्णव ने जानकारी दी थी कि 12 अक्टूबर तक देश में 5जी सर्विसेस शुरू हो जाएंगी

जियो ने 5G नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई है. एयरटेल भी 5जी सर्विसेस को लेकर बड़ा दांव खेल रहा है. इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के अलावा Vi ने भी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं.वहीं जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस अक्टूबर में शुरू हो जाएगी

किन शहरों में मिलेगी सर्विसेस

वहीं जियो और एयरटेली की 5जी सर्विस अक्टूबर में शुरू करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. यानी आपको दिवाली से पहले इनके प्लान्स और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी. हालांकि, शुरुआत में कंपनियां इस सर्विस को बड़े शहरों में ही रोलआउट करेंगी.जिनमे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में शामिल हैं. जियो ने अपने 5जी रोलआउट के प्लान को कहा है कि वे अगले दो साल में पूरे देश में 5जी सर्विसेस रोलआउट करेंगे.

वहीं 5G प्लान्स के लिए कंज्यूमर्स को 4G के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5जी रिचार्ज प्लान को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं शेयर की है. 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें