Homeविज्ञान/तकनीकVivo Y22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा,...

Vivo Y22 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल सुपर नाइट कैमरा, जाने क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo ने अपने नए फोन Vivo Y22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y22 को प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमे सुपर नाइट मोड है। Vivo Y22 को इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन

Vivo Y22 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 दिया गया है। वीवो Y22 की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 530 निट्स है। वीवो Y22 में मीडियाटेक हीलियो G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है

इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 89.67 है।

कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए वीवो Y22 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y22 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS, Glonass, NFC, OTG, FM रेडियो और टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Vivo Y22 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है और फोन का कुल वजन 190 ग्राम है।

Vivo Y22 की कीमत

Vivo Y22 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। इस फ़ोन को स्टारलिट ब्लू और मेटावर्स ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना