Homeखेल जगतडिविलियर्स का तूफानी अर्धशतक, राजस्थान से छीना मैच

डिविलियर्स का तूफानी अर्धशतक, राजस्थान से छीना मैच

RCB vs RR IPL 2020 MATCH LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर 19.4 गेंद पर 3 विकेट खोकर जीत हासिल की

राजस्थान के खिलाफ मुश्किल में फंसे बैंगलोर को एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर जीत दिलाई। महज 22 गेंद पर छह छक्के और 1 चौके की मदद से उन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली और राजस्थान से जीता हुआ मैच छीन लिया।  178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका आरोन फिंच के रूप में लगा। फिंच 14 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर रोबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए। आरसीबी को दूसरा झटका एक बड़ी साझेदारी के बाद लगा, जब दूसरे ओपनर देवदत्त पडिक्कल छक्का लगाने के चक्कर में 35 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बने। उनका कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ा। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना