होमउत्तर प्रदेशबहराइच: ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस के परखच्चे उड़े, ट्रक चालक...

बहराइच: ट्रक की टक्कर से रोडवेज बस के परखच्चे उड़े, ट्रक चालक समेत 6 की मौत 15 घायल

spot_img

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में घाघराघाट रेलवे स्टेशन के पास सुबह चार बजे रोडवेज बस को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोडवेज के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस आगरा ईदगाह डिपो की थी। यह रोडवेज बस जयपुर से लगभग लगभग 40 सवारियों को लेकर रुपईडीहा जा रही थी। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास सुबह यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कहा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) वापस लेना संसद का संकल्प

घाघराघाट में हुए भीषण हादसे में पलक झपकते ही छह परिवारों ने अपनों को खो दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए नेपाल के सुरखेत निवासी 32 वर्षीय दुर्गा गुजरात में रहकर किचेन सेफ का कार्य करते हैं। 

दुर्गा ने बताया कि बुधवार को उनके दस वर्षीय बेटे भुवन का जन्मदिन था। बेटे को सरप्राइज देने के लिए उन्होंने जयपुर से रुपईडीहा के लिए डायरेक्ट रोडवेज बस पकड़ी थी  लेकिन किसी को नहीं पता था, कि हादसे के चलते जन्मदिन की खुशियां गम में बदल जाएंगी।

जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने कल्पना ने अपना सुहाग गवां दिया। हादसे में पति के मौत की सूचना मिलते ही कल्पना अचेत होकर गिर गई। वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की मां भी थोड़ी-थोड़ी देर पर अचेत होकर गिर रही है। विपिन की अभी दो साल पहले ही कल्पना से शादी हुई थी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें