Home देश लोक गायिका मैथिली ठाकुर को खादी और हस्तकला की बनाई गई ब्रांड...

लोक गायिका मैथिली ठाकुर को खादी और हस्तकला की बनाई गई ब्रांड एंबेसडर

मैथिली ठाकुर: लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार में राज्य की खादी और हस्तकला का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. हाल ही में 22 वर्षीय मैथली संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार के लिए चुनी गई थी.

मंगलवार को यहां एक समारोह में मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग द्वारा इस संबंध में एक पत्र सौंपा गया था.बता दें कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है.

मैथिली को हाल ही में 2021 के लिए उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार के लिए चुना गया था. बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जन्मी मैथिली ठाकुर को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा मैथिली लोक संगीत में उनके पिता और दादा द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.

उन्होंने विशेष रूप से मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में लोकगीतों के गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.अपने दो भाइयों रिशव और अयाची के साथ, उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में परफॉर्म किया है.

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...