Home हरदोई हरदोई: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में लापरवाही पर 11 सुपरवाइजरों पर...

हरदोई: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में लापरवाही पर 11 सुपरवाइजरों पर कार्रवाई

हरदोई। विधानसभा वार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में लापरवाही पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान में 18 साल उम्र पूरी करने वाले और वंचित लोगों के नाम शामिल और मृतक के नाम काटने के लिए फार्म भराए जाने और आधार क्रमांक जुटाने की खराब स्थिति पर 11 सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। इनमें सात से जवाब-तलब किया गया है।

जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलवार बीएलओ (बूथ लेवल आफीसर) नियुक्त किए गए हैं। 10-15 बीएलओ पर संबंधित तहसील के लेखपालों की सुपरवाइजर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।

डीएम एमपी सिंह ने पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा में पाया कि सुपरवाइजर की ओर से नियमित पर्यवेक्षण न किए जाने से फार्म-6 और पिछले पुनरीक्षण से अब तक मृतक लोगों के नाम सूची से हटाए जाने के लिए फार्म-7 भरवाए जाने की स्थिति खराब है।

आयोग ने पुनरीक्षण में एक जनवरी 2023 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युुवाओं के साथ ही वंचित लोगों के नाम जोड़ने की व्यवस्था दी है। बताया गया कि डीएम ने कम स्थिति वाले क्षेत्रों में सवायजपुर क्षेत्र में चार, शाहाबाद में एक और सांडी में दो सुपरवाइजरों से जवाब-तलब करते हुए आख्या संबंधित एसडीएम से मांगी है। वहीं संडीला में आठ और बालामऊ में तीन सुपरवाइजर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...