हरदोई। परिषदीय विद्यालयों में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सैकड़ों शिक्षक गैरहाजिर मिले थे। इन सभी अनुपस्थिति 227 शिक्षक-शिक्षामित्रों का बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोक दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएसए सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण आख्या के आधार पर बीएसए की ओर से अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में बीएसए वीपी सिंह की ओर से वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखकर 22 से 31 अक्तूबर के बीच निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 51 शिक्षक व शिक्षा मित्र और एक से 24 नवंबर तक किए गए निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 176 शिक्षक व शिक्षामित्रों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण में लापरवाही पर 11 सुपरवाइजरों पर कार्रवाई
- Hardoi: पूर्व बसपा एमएलसी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश, जाने क्या है पूरा मामला
- 3 थानों की पुलिस ने जतनगंज पुल पर डाला डेरा, जाने वजह
- हरदोई: फांसी के फंदे से लटकते मिला प्रेमी युगल का शव
- Advertisement -