Homeउत्तर प्रदेशIAS Transfer: सीतापुर और लखीमपुर सहित 12 जिलों के डीएम बदले, देखें...

IAS Transfer: सीतापुर और लखीमपुर सहित 12 जिलों के डीएम बदले, देखें लिस्ट

IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में में तबादला एक्सप्रेस लगातार दौड़ रही है। आठ आईपीएस का ट्रान्सफर होने के बाद मंगलवार को प्रदेश में 12 आईएएस अधिकारियों के तबादला कर दिया गया है। सीतापुर के डीएम अनुज सिंह को मुरादाबाद की कमान सौपी गयी है। इसी तरह चित्रकूट के डीएम अभिषेक आंनद का ट्रांसफर करके सीतापुर भेजा गया है।

बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का डीएम बनाया गया है। आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम बनाया गया है। कानपुर के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है।

स्टांप विभाग के विशेष सचिव रवीश गुप्ता को बस्ती का डीएम बनाया गया है। इसी तरह सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक मधुसूदन हुल्गी को कौशांबी का जिलाधिकारी बनाया गया है। संभल जिले के डीएम मनीष बंसल सहारनपुर के जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

नगर विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र पेन्सिया को संभल का डीएम बनाया गया है। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को हाथरस का डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेघा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है। 

IAS Transfer: देखें लिस्ट

नाम पहले तैनातीअब तैनाती
दुर्गा शक्ति नागपालडीएम (बांदा)डीएम, लखीमपुर खीरी
नागेंद्र प्रतापविशेष सचिव (आयुष विभाग)डीएम, बांदा
अनुज सिंहडीएम (सीतापुर)डीएम, मुरादाबाद
अभिषेक आंनदडीएम (चित्रकूट)डीएम, सीतापुर
शिवशरणप्पानगर आयुक्त (कानपुर )डीएम, चित्रकूट
रवीश गुप्ताविशेष सचिव (स्टांप विभाग)डीएम, बस्ती
मधुसूदन हुल्गीनिदेशक (सर्वशिक्षा अभियान)डीएम, कौशांबी
मनीष बंसलडीएम (संभल)डीएम, सहारनपुर
राजेंद्र पेन्सियाविशेष सचिव (नगर विकास विभाग)डीएम, संभल
आशीष कुमारउपाध्यक्ष (सहारनपुर विकास प्राधिकरण)डीएम, हाथरस
मेघा रूपमअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रेटर नोएडा)डीएम, कासगंज

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें