गोरखपुर: गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव के निकट क्षेत्र से कलेक्शन कर वापस लौट रहे माइक्रो फाइनेंस कर्मी से तमंचा दिखाकर 51000 रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, भटहट के पास अतरौलिया गांव में भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। महराजगंज जनपद के निवासी आदित्य शर्मा इस कंपनी में काम करते है। आदित्य शर्मा बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र में कलेक्शन के लिए निकले हुए थे।
- यह भी पढ़ें:
- पत्नी ने सोते वक्त पति की गमछे से गला घोटकर की हत्या, फिर शव को कमरे में ही किया दफ़न
- प्रेमी युगल ने वीडियो शेयर कर कहा- किसी ने अगर अलग करने की कोशिश की तो वो अपनी जान दे देंगे
कुछ जगहों पर बैठक की और कलेक्शन करने के बाद वापस लौटते समय जैनपुर गांव के असनहिया मोड़ पर एक बिना नंबर प्लेट लगे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और कर्मचारी को तमंचा दिखाकर उसे लूट लिया।
आदित्य ने बताया एक बदमाश हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि दूसरा टोपी पहने था। आदित्य के मुताबिक, दोनों बदमाशों के पास तमंचा मौजूद था। तमंचे के बल पर कर्मचारी से रुपये व टैबलेट रखा बैग लेकर भाग गए।
आदित्य ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ही पुलिस जांच में जुट गई थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था। बृहस्पतिवार को कर्मचारी थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)