Homeउत्तर प्रदेशतमंचा दिखा कर फाइनेंस कर्मी से 51 हजार और टेबलेट लूटे, जाँच...

तमंचा दिखा कर फाइनेंस कर्मी से 51 हजार और टेबलेट लूटे, जाँच में जुटी पुलिस

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव के निकट क्षेत्र से कलेक्शन कर वापस लौट रहे माइक्रो फाइनेंस कर्मी से तमंचा दिखाकर 51000 रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। बृहस्पतिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, भटहट के पास अतरौलिया गांव में भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी का ऑफिस है। महराजगंज जनपद के निवासी आदित्य शर्मा इस कंपनी में काम करते है। आदित्य शर्मा बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र में कलेक्शन के लिए निकले हुए थे।

कुछ जगहों पर बैठक की और कलेक्शन करने के बाद वापस लौटते समय जैनपुर गांव के असनहिया मोड़ पर एक बिना नंबर प्लेट लगे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया और कर्मचारी को तमंचा दिखाकर उसे लूट लिया।

आदित्य ने बताया एक बदमाश हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि दूसरा टोपी पहने था। आदित्य के मुताबिक, दोनों बदमाशों के पास तमंचा मौजूद था। तमंचे के बल पर कर्मचारी से रुपये व टैबलेट रखा बैग लेकर भाग गए।

आदित्य ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ही पुलिस जांच में जुट गई थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था। बृहस्पतिवार को कर्मचारी थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें