माधौगंज/हरदोई: माधौगंज थाना क्षेत्र में एक शराब ठेका के सेल्समैन का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव सेलापुर रहने वाले 40 वर्षीय प्रीतम क्षेत्र के सदरपुर में शराब ठेके पर सेल्समैन था। मिली जानकारी के अनुसार वह ठेके पर से देर रात घर जा रहा था। वह घर नहीं और उसका शव एक ट्यूबवेल के पास सड़क के किनारे पड़ा मिला। गुरुवार सुबह राहगीरों की सूचना पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉ. लोकेश ने उसे मृत घोषित किया।
- यह भी पढ़ें:
- पत्नी ने सोते वक्त पति की गमछे से गला घोटकर की हत्या, फिर शव को कमरे में ही किया दफ़न
- प्रेमी युगल ने वीडियो शेयर कर कहा- किसी ने अगर अलग करने की कोशिश की तो वो अपनी जान दे देंगे
मृतक प्रीतम के परिजनों का कहना है कि प्रीतम शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। इसीलिए उसके पास बिक्री का रुपये रहते थे। रुपयों को लूटने के चक्कर में उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)