Homeउत्तर प्रदेशआज से फिर करवट लेगा मौसम, 31 को आंधी और बारिश के...

आज से फिर करवट लेगा मौसम, 31 को आंधी और बारिश के आसार, 

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गुरुवार की दोपहर बाद से बादलों की आवाजाही के साथ हवा भी तेज होने की सम्भावना है। वहीं उम्मीद की जा रही कि शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। मौसम की यह स्थिति शनिवार तक जारी रहने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 31 मार्च और एक अप्रैल को लखनऊ को येलो अलर्ट जोन में रखा है। मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान की ओर से देश के उत्तर पश्चिम में आगे बढ़ रहा है। इसके असर से दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर क्षोभमंडल के निचले हिस्से में हलचल शुरू हो चुकी है।

बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नम पुरवा हवा के इससे टकराने से प्रदेश में आंधी बारिश की स्थिति बन रही है। 31 मार्च तक इसे अरब सागर से आ रही हवा की नमी भी मिलने लगेगी जिससे प्रभाव अधिकतम होगा। ऐसे में 31 को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना