Homeउत्तर प्रदेशस्थानांतरण नीति से परे जाकर किए गए 26 अवर अभियंताओं के ट्रांसफर...

स्थानांतरण नीति से परे जाकर किए गए 26 अवर अभियंताओं के ट्रांसफर होंगे रद्द

लखनऊ: पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरण नीति से परे जाकर किए गए 26 अवर अभियंताओं के ट्रांसफर रद्द किए जाएंगे। इसे लेकर उच्चस्तर पर सहमति बन चुकी है। इसके तहत डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के पदाधिकारियों को उनकी पुरानी जगहों पर वापस भेजा जा सकता है। इसकी संघ भी मांग कर रहा था।

पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरण में गड़बड़ियां सामने आने पर तत्कालीन विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता व प्रमुख अभियंता राकेश सक्सेना समेत 5 अधिकारियों व कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। बाद में हुई जांच में सामने आया कि नीति के अनुसार, 305 अवर अभियंता (सिविल) का स्थानांतरण हो सकता था। लेकिन, 331 अवर अभियंताओं को स्थानांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें : Lucknow: हजरतगंज के होटल लिवाना में लगी भीषण आग में 4 की मौत

नियमानुसार, तय मानक से अधिक संख्या में स्थानांतरण होने पर उच्चस्तर से अनुमति लिया जाना आवश्यक था, जोकि नहीं लिया गया।मानक से अधिक 26 अवर अभियंताओं के ट्रांसफर रद्द करने के प्रस्ताव उच्चस्तर पर भेजे गए थे।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक, तय हुआ है कि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिन प्रांतीय या जिलास्तरीय पदाधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनका स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें पूर्व के स्थानों पर ही वापस भेज दिया जाए। माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना