एसटीएफ ने उमेश पाल की हत्या में नामजद शूटरों को पकड़ने के लिए तीन राज्यों के 14 स्थानों ताबड़तोड़ दबिश दीं। और 40 से ज्यादा संदिग्ध लोगों उठाया गया हैं। इनमें ज्यादातर अतीक अहमद गिरोह से जुड़े हैं।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अतीक के कुछ गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में हैं। एसटीएफ ने गोरखपुर और बस्ती से पांच लोगों को उठाया है। इसके अलावा लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, बरेली, कौशांबी, रीवा, और पटना में दबिश देकर कुछ संदिग्धों को उठाया गया है।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के तीसरे बेटे असद, गुर्गा गुड्डू मुस्लिम की सीसीटीवी फुटेज में होने की पुष्टि
अतीक अहमद के तीन नम्बर के बेटे असद, गुर्गे गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि होने के बाद उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों के मोबाइल घटना के तुरंत बाद से बंद हैं।
एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के साथ लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर की टीमों ने रविवार को तीन राज्यों में करीब 14 स्थानों पर दबिश देकर 40 संदिग्धों को उठाया है। रीवा के एक लॉज में दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी तरह पटना, लखनऊ, बरेली और कौशांबी से भी अतीक के गुर्गों को उठाया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- खेत में खींच कर दुष्कर्म करने की कोशिश
- डीजे को लेकर हंगामा करना पड़ा भारी, दूल्हा समेत 3 पर एफआईआर
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में शक के घेरे में आए सभी करीबियों को पकड़ा जा रहा है। उनके मोबाइल कॉल डीटेल्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को भी खंगाला गया है। अतीक गिरोह के अधिकांश गुर्गे इस समय अंडरग्राउंड हो गए हैं। उनके मोबाइल भी बंद हैं। जितने लोग पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ कर शूटरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
एसटीएफ के अलावा प्रयागराज पुलिस की टीमें भी अलग से छापेमारी कर रही हैं। कुछ जगहों पर दबिश की कमान एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने खुद संभाल रखी थी।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस शूटरों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है। एसटीएफ की टीमें भी लगी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)