होमउत्तर प्रदेशUP MLC Election: पांच एमएलसी सीटों पर 30 जनवरी को वोटिंग, 39...

UP MLC Election: पांच एमएलसी सीटों पर 30 जनवरी को वोटिंग, 39 जिलों में आचार संहिता लागू

spot_img

एमएलसी की पांच सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग 30 जनवरी को होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को एमएलसी चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया। 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और दो फरवरी को मतगणना होगी। इसके दायरे में आने वाले 39 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक, कानपुर खंड स्नातक, गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक और कानपुर खंड शिक्षक में चुनाव के लिए पांच जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। पांच से 12 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

39 जिलों में आचार संहिता लागू
एमएलसी की पांच सीटों के चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के 39 जिलों में आचार संहिता लागू की गई है। उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़,जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर में 4 फरवरी तक आचार संहिता लागू रहेगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें