Home उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का एलान नवंबर के दूसरे सप्ताह में

नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का एलान नवंबर के दूसरे सप्ताह में

उत्तर प्रदेश; यूपी में नगरीय निकाय के चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 31 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 नवंबर को होगा। आयोग की ओर से निर्धारित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर निकाय चुनाव की तारीख का एलान नवंबर के दूसरे सप्ताह तक हो जाएगा और 31 अक्तूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : गोंडा : बेकाबू कार ने चार बच्चों को कुचला , 3 की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

राज्य निर्वाचन आयुक्त यह भी जानकारी दी कि आठ से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी और 13 से 17 नवंबर तक उन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में एक भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीतापुर, अयोध्या, रायबरेली, गोंडा, अमेठी, लखनऊ, सुल्तानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, हरदोई सहित विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...