उत्तर प्रदेश; यूपी में नगरीय निकाय के चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 31 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 नवंबर को होगा। आयोग की ओर से निर्धारित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर निकाय चुनाव की तारीख का एलान नवंबर के दूसरे सप्ताह तक हो जाएगा और 31 अक्तूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गोंडा : बेकाबू कार ने चार बच्चों को कुचला , 3 की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर
राज्य निर्वाचन आयुक्त यह भी जानकारी दी कि आठ से 12 नवंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी और 13 से 17 नवंबर तक उन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 18 नवंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में एक भी मतदाता, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीतापुर, अयोध्या, रायबरेली, गोंडा, अमेठी, लखनऊ, सुल्तानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, हरदोई सहित विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: अब कोटेदारों को अगूंठा लगवाकर राशन न देना होगा मुश्किल, जाने क्या है वजह?
- सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त कराने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करायें:- मंडलायुक्त
- मंडलायुक्त ने रामगंगा के कटान से प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, कटाव के स्थायी समाधान के दिए निर्देश