Homeउत्तर प्रदेशWeather Update: यूपी में बदला मौसम: लखीमपुर, सीतापुर समेत 13 जिलों में...

Weather Update: यूपी में बदला मौसम: लखीमपुर, सीतापुर समेत 13 जिलों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट

Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में सोमवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया।

प्रदेश के कई हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और हरदोई जैसे जिलों में लोग इस बदलाव का असर महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग (Weather Update) ने अगले दो दिनों में यूपी के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की भविष्यवाणी की है। खासकर तराई क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रभाव रहेगा। मंगलवार के लिए देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और अयोध्या जैसे जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: सोमवार को उरई में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, प्रयागराज में 28.2 डिग्री और अयोध्या में 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में 8 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री और अयोध्या व नजीबाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे, जिससे दिन का तापमान 24.3 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि, रात का तापमान मामूली बढ़त के साथ 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अमौसी एयरपोर्ट के आसपास हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंडी पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं। इसके कारण अगले दो दिनों में राजधानी सहित अन्य हिस्सों में ठंड और कोहरा बढ़ेगा।

मौसम विभाग (Weather Update) ने ठंड और घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने से सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में वाहन चलाते समय धीमी गति और उचित सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना