Hardoi News: एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गोवंश तस्कर वाहिद रजा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। कासिमपुर पुलिस लंबे समय से इस तस्कर की तलाश में थी, जो 26 नवंबर 2023 को गोवंश तस्करी के मामले में शामिल था।
क्या है मामला?
26 नवंबर 2023 को कासिमपुर पुलिस ने एक ट्रक से 32 गोवंश बरामद किए थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी वाहिद रजा, जो कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का निवासी है, तब से फरार चल रहा था।
कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी और गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी नीरज सिंह जादौन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
एसपी नीरज सिंह जादौन के निर्देशन में कासिमपुर थाने की पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में एसआई कुलदीप सिंह, एसआई पुष्कर वर्मा, एसआई प्रियांशी वर्मा और कांस्टेबल रोहित, विकास यादव, शशांक भारद्वाज शामिल थे। टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर वाहिद रजा को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया।
एसपी नीरज सिंह जादौन ने पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार