Home देश एयरटेल ने दिया झटका, 57% तक बढ़ा दी मिनिमम रिचार्ज प्लान की...

एयरटेल ने दिया झटका, 57% तक बढ़ा दी मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत, जाने मिनिमम कितने का होगा रिचार्ज

एयरटेल ने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है. कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत लगभग 57% बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत का असर फिलहाल हरियाणा और ओडिशा के यूजर्स पर पड़ेगा. कंपनी ने दो सर्किल में 155 रुपये से कम कीमत वाले सभी वॉयस और SMS बेनिफिट्स वाले प्लान्स को रिमूव कर दिया है. 

यानी यूजर्स को अब हर महीने मिनिमम 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा. कंपनी ने कोई नया रिचार्ज प्लान लॉन्च नहीं किया है. बल्कि 99 रुपये के बेसिक रिचार्ज प्लास को बंद कर दिया है. इसके बाद यूजर्स के पास सिर्फ 155 रुपये का ऑप्शन बचता है, जो पिछले रिचार्ज के मुकाबले 57 परसेंट ज्यादा कीमत पर आता है. 

मिनिमम रिचार्ज प्लान 155 रुपये में यूजर्स को क्या मिलेगा?

ऐसे यूजर्स जो एयरटेल को सेकेंडरी सिम के तौर पर यूज कर रहे, थे अब उनके पास सस्ता ऑप्शन नहीं रहेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस प्लान का ट्रायल दो सर्किल में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा. 

के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. कंज्यूमर्स 24 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS का बेनिफिट हासिल कर सकते हैं.

हालांकि, 99 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अभी भी कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद है, लेकिन यह हरियाणा और ओडिशा सर्किल में नहीं मिलेगा. पिछले साल भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया था. एयरटेल ने 79 रुयपे के मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा करते हुए उसकी कीमत को बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया था. 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...