Homeदेशसुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह को पड़ा दिल का दौरा

सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह को पड़ा दिल का दौरा

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एमआर शाह को दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि मैं ठीक हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं जल्द ही दिल्ली पहुंच रहा हूं। धीरे-धीरे मैं बेहतर होता जाऊंगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे हिमाचल प्रदेश में थे, जहां उन्हें दौरा पड़ा। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी गृह मंत्रालय के साथ इसे लेकर समन्वय स्थापित करने में लगे हैं, ताकि उन्हें समय पर बेहतर इलाज मिले। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, न्यायमूर्ति एमआर शाह सीने में कुछ तकलीफ के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण इलाज के लिए दिल्ली लाने के लिए न्यायमूर्ति शाह और गृह मंत्रालय से लगातार सम्पर्क में हैं।

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति जस्टिस एमआर शाह पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। वह गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भी रहे हैं। वह 15 मई, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना