Homeक्राइमवरुण गांधी ने फिर किया किसानों के समर्थन में ट्वीट

वरुण गांधी ने फिर किया किसानों के समर्थन में ट्वीट

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी का ताजा ट्वीट सियासी हलकों के साथ किसान संगठनों और किसानों के बीच एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अबकी बार ट्वीट करने का उनका अंदाज अलग है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 41 सेकेंड का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- वाइस वर्ड फ्रॉम ए बिग हार्टेड लीडर। यानी एक बड़े दिल के नेता द्वारा की गई बुद्धिमानी की बात।

यह वीडियो तब का है जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे। अपने भाषण में वाजपेयी किसानों की वकालत करके तत्कालीन सरकार को सवालों के घेरे में ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता के पुत्र की हत्या कर मांगी 50 लाख की फिरौती,दो आरोपी गिरफ्तार

वरुण गांधी के ट्विटर हैंडल से वीडियो के अपलोड होने का मतलब साफ है, वरुण गांधी किसान आंदोलन को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया है कि सरकार किसानों के आंदोलन का दमन कर रही है पर वह किसानों के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर कारों की भिड़ंत में एक की मौत, 9 घायल

वरुण गांधी लगातार किसानों के हक में पहले भी आवाज बुलंद करते रहे हैं। चाहे गन्ने के समर्थन मूल्य को बढ़ाने की बात हो या फिर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मुद्दा। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करे और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : भाजपा किसी को भी आतंकी बना सकती है: डिंपल यादव

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना