होमदेशसरकार का दिवाली तोहफा, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपए तक सस्ता,...

सरकार का दिवाली तोहफा, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपए तक सस्ता, गुरुवार से लागू होंगे नए दाम

spot_img

HBN: दिवाली से ठीक एक दिन पहले आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं। अब पेट्रोल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत में 10 रुपए की कटौती हुई है। 

दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल 98.42 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 106.62 रुपये है। देश में ईंधन की कीमतें राज्य के कर और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर तय होती है। जिसके कारण अलग-अलग राज्यों में कीमतें भिन्न होती हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार भी तेल पर उत्पाद शुल्क लेती है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में विदेशी विनिमय दरों के साथ कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट की जाती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ऑयल कंपनियां हर सुबह विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती है

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें