Homeमनोरंजनपति को पब्लिकली Liplock करने पर ट्रोल हुईं श्रिया सरन, हेटर्स को...

पति को पब्लिकली Liplock करने पर ट्रोल हुईं श्रिया सरन, हेटर्स को क्या दिया जवाब

साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन और उनके पति की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. श्रिया खुलेआम अपने पति पर प्यार लुटाती दिखती हैं. श्रिया सरन ने अपने पति को पब्लिक प्लेस में लिपलॉक करने में भी नहीं हिचकती हैं. लेकिन श्रिया सरन को इसी वजह से लोगों की काफी बातें सुनने को मिलती हैं. श्रिया ने अब अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. 

हेटर्स को श्रिया सरन का जवाब

हाल ही में ‘दृश्यम 2’ की स्क्रीनिंग में श्रिया सरन अपने पति को सबके सामने लिपलॉक करती दिखी थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर पति संग देखा गया था. वहां भी पैपराजी को पोज देते हुए श्रिया ने पब्लिकली पति को होठों पर किस किया था.



श्रिया सरन की पति को किस करते हुए तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और लोगों ने कपल को पब्लिक प्लेस में रोमांटिक होने पर खूब ट्रोल किया. अब श्रिया ने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है. 

News18 को दिए इंटरव्यू में पति को किस करने पर हुई ट्रोलिंग पर बात की. श्रिया से पूछा गया कि पति को पब्लिक प्लेस में किस करने पर जो ट्रोलिंग होती है, वो उससे कैसे डील करती हैं?

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- मेरे हसबैंड को लगता है कि मुझे किस करना नॉर्मल बात ही है. मुझे लगता है कि ये एक खूबसूरत चीज है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति को ये लॉजिक ही समझ नहीं आता कि अपनी पत्नी को किस करने पर वो ट्रोल क्यों होते हैं. 

इस सवाल का जवाब देते हुए श्रिया ने कहा- मैं खराब कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं और ना उनपर रिएक्ट करती हूं. लिखना उनका (ट्रोल) का काम है और इग्नोर करना मेरा काम है. मुझे जो करना है, मैं बस वही करती हूं. 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें