होमहरदोईहरदोई शपथ ग्रहण: जिले में 833 प्रधानों ने ली शपथ

हरदोई शपथ ग्रहण: जिले में 833 प्रधानों ने ली शपथ

हरदोई: आखिर वह पल आ ही गया, जिसका निर्वाचित प्रधान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का वर्चुअल शपथ ग्रहण कराया गया। मंगलवार को सभी विकास खंडों में शपथ ग्रहण हुए, जिनकी नहीं हो पाई उन्हें बुधवार को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधान और उनके समर्थक खुशी से झूम उठे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें –गैरहाजिरी पर 51 सफाई कर्मियों का वेतन रोकते हुए जवाब-तलब

पंचायत चुनाव के बाद शपथ ग्रहण भी समारोह के बीच कराया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानों को वर्चुअल शपथ कराई गई। निर्वाचन अधिकारियों ने विकास खंड मुख्यालय से शपथ दिलाई तो पंचायत भवन, विद्यालयों आदि में प्रधानों ने पंचायत सचिव की मदद से शपथ ली।

पूरी ख़बर पढने के लिए क्लिक करें – 3 सिपाही निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई जाने वजह

शाहाबाद के 38 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को सहायक आयुक्त वाणिज्य कर वीर सिंह ने वर्चुअल रूप से शपथ दिलाई। संडीला में 54 ग्राम प्रधानों को आरओ डीसी लाल ने वर्चुअल शपथ दिलाई। बिलग्राम के 57 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। कई ग्राम सभाओं में ग्राम विकास अधिकारियों के न पहुंचने के चलते देर शाम तक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चला।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें – अनुपस्थित सफाईकार्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर उनके विरूद्ध दैनिक रूप से कार्यवाही सुनिनिश्चत करें: CDO

मल्लावां में प्रभारी बीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रोल ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत पर कोविद संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 35 ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। पिहानी विकास खंड के गांवों में भी नियमों का पालन करते हुए शपथ ग्रहण हुआ।

कोथावा में एडीओ पंचायत कौशलेंद्र यादव ने 44 ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई। बावन में विकास खंड कार्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित 46 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। सुरसा में 43 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। हरियावां में बीडीओ संध्या रानी ने 44 प्रधानों व सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई। इसी तरह संडीला, भरावन, माधौगंज, कछौना, बेंहदर, भरखनी, सांडी, हरपालपुर, टड़ियावां, अहिरोरी आदि सभी विकास खंडों में शपथ ग्रहण कराई गई।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें