हरदोई: जनपद के बीजेपी के चार विधायकों ने विधानसभा की समितियों के गठन में जगह बनायीं है। सवायजपुर से भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू को सार्वजनिक उपक्रम निगम संयुक्त समिति।
गोपमाऊ से भाजपा के विधायक श्यामप्रकाश विशेषाधिकार समिति सदस्य में जगह मिली है। वही मल्लावां-बिलग्राम से विधायक आशीष सिंह आशू याचिका समिति सदस्य के सदस्य के रूप में स्थान दिया गया है। नियम समिति में कछौना से भाजपा विधायक रामपाल वर्मा को सदस्य पद पर स्थान मिला है। चार विधायको को विधानसभा की समिति में जगह मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
क्या है विधानसभा की समितियां
विधान मण्डलों के बहुआयामी कार्य एवं सरकार के कार्य–कलापों की जटिलताओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य विधान मण्डल के लिए यह सम्भव नहीं है कि वह सदन के अन्दर विधायन एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का सूक्ष्म परीक्षण कर सकें। राज्य की संचित निधि से धनराशि आहरित किये जाने की अपनी स्वीकृति के अन्तर्गत किये गये व्यय पर प्रभावी नियन्त्रण की आवश्यकता होती है।
संविधान के अनुच्छेद 174(2) के अधीन विधान मण्डल के प्रति मंत्रि–परिषद के सामूहिक उत्तरदायित्व और कार्यपालिका के कृत्यों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए संविधान के अनुच्छेद–208 के अन्तर्गत बनायी गई उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली, 1958 के विभिन्न स्थाई प्रकृति की वित्तीय एवं गैर वित्तीय समितियों का गठन किया जाता है।
- यह भी पढ़ें:
- हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर जहां दीवारों पर मनोकामना लिखने मात्र से पूरी हो जाती है
- UP News: जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी अब नहीं होगी, सरकार ने लगाई अनिश्चितकालीन रोक
- निकाय चुनाव: 15 दिसंबर से लग सकती है आचार संहिता