Homeहरदोईबीजेपी विधायक अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, अधिकारियों पर रिश्वत लेने...

बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, अधिकारियों पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

हरदोई: गोपामऊ बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने अपनी सरकार पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मनरेगा योजना को लेकर असंतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया।

एक अखबार में 538 ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को काम नहीं.. शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इसी खबर को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए भाजपा से विधायक श्यामप्रकाश ने लिखा कि मनरेगा फेल होने के प्रमुख कारणों में से एक कई महीनों तक भुगतान न होना है। इसके अलावा ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी भी भारी रिश्वत मांगते हैं।

राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनपद में प्रथम 10-10 स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फेसबुक पोस्ट में बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश लिखते हैं कि मनरेगा फेल होने के प्रमुख कारण ll 1- समय पर व कई महीनो तक भुगतान न होना 2-ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारियो द्वारा भारी रिश्वत की मांग 3- बाहर काम करने पर तुरंत मजदूरी मिलना व मजदूरी भी मनरेगा से डेढ़ से दो गुना ज्यादा मिलना ll

विधायक की इस पोस्ट पर लोग क्रिया व प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विधायक अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से गोशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर भी तंज कस चुके हैं। हाल ही में अपनी विधानसभा के जर्जर मार्गों को लेकर भी लिख चुके हैं।

यह भी पढ़े : Asia Cup 2022: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना