हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान, बावन रोड हरदोई में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उद्यान विभाग का प्रशिक्षण चल रहा था।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण हाल एवं आवासीय छात्रावास, किचन स्टोर का निरीक्षण किया गया। स्टोर में खाने का सामान व्यवस्थित नहीं था, किचन के बाहर जल भराव था तथा गन्दगी व्याप्त थी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की.
CDO ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 सौरभ कुमार पाण्डेय को निर्देश दिये कि एक माह में जल निकास की नाली,सोख्ता बनवाकर लॉन में उग रही बड़ी-बड़ी झाड़ियों को कटवाकर किचेन गार्डेन तैयार करायें तथा खाद्य सामग्री को बन्द डिब्बों में सुरक्षित तरीके से रखा जाये।
निरीक्षण के समय अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी,हरदोई, सुरेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी एवं डा0 सौरभ पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।
वास्तविक गहराई के अनुसार ही कार्य की लागत निर्धारित करते हुए अनुदान का भुगतान किया जायेः- CDO
तत्पश्चात CDO आकांक्षा राना ने भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम द्वारा खेत तालाब योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से वित्त पोषित विकास खण्ड शाहाबाद की ग्राम पंचायत रामपुर हमजा के ग्राम चिमना में कृषक राम सिंह के निर्माणाधीन खेत तालाब का निरीक्षण किया गया।

भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम नरोत्तम कुमार द्वारा प्रस्तुत स्टीमेट में इसे 22 मीटर लम्बाई तथा 20 मीटर चौड़ाई तथा 03 मीटर गहराई में 1.05 लाख लागत से बनाया जाना था। मौके पर 2.10 मीटर गहराई में तालाब का निर्माण किया गया है।
उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि और गहराई करने पर अन्दर स्रोत से पानी आना प्रारम्भ हो जाता है। CDO द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वास्तविक गहराई के अनुसार ही इस कार्य की लागत निर्धारित करते हुए अनुदान का भुगतान किया जाये।
निरीक्षण के समय नरोत्तम कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी,प्रथम, राजेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता,डी0आर0डी0ए0 तथा राजवीर सिह, सहायक अभियंता,लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े:
- निरीक्षण के दौरान गन्दगी देख बिफरे डीएम MP सिंह, कहा गंदगी करने वालों पर लगायें जुर्माना
- साण्डी पक्षी बिहार: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार इकोसेंट्रिक जोन के अंदर कोई निर्माण नही किया जायेगा:- डी0एम0
- Ind W vs Eng W: हरमनप्रीत की कप्तानी में 23 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज