हरदोई:अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव में अश्लील हरकतों से परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी थी। घटना के तीन माह बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
आपको बता दें एक गांव निवासी महिला ने न्यायालय में वाद दाखिल किया था। जिसमे बताया था कि पांच जून को वह खेत में खड़ी मूंगफली की सिंचाई कर रही थी। उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी।
इस दौरान गांव के युवक ने घर में घुस गया और उसकी बेटी को साथ अश्लील हरकतें कीं। जब वह खेत से घर वापस गई, तो बेटी ने आपबीती बताई।
जब युवक की अश्लील हरकत की शिकायत करने के लिए उसके घर पहुंची तो वहां युवक के घरवालों ने उसे धमकाया। इस बात से परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया। उसने इंसाफ पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बुधवार की रात चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.
- यह भी पढ़े:
- निरीक्षण के दौरान गन्दगी देख बिफरे डीएम MP सिंह, कहा गंदगी करने वालों पर लगायें जुर्माना