HomeहरदोईCDO आकांक्षा राना ने तीन पाइप पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षण

CDO आकांक्षा राना ने तीन पाइप पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षण

हरदोई : CDO आकांक्षा राना द्वारा जनपद हरदोई के विकास खण्ड अहिरोरी में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अन्तर्गत स्वीकृत नयागांव देवरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया।

नयागांव देवरिया ग्रामीण पाइप पेयजल योजना

अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में नयागाव देवरिया ग्रामीण पेयजल योजना स्वीकृत लागत रू० 276.91 लाख स्वीकृति है। योजना के अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारम्भ की तिथि 06.09.2021 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 05.03.2023 प्रस्तावित है। इस योजना अन्तर्गत 01 नग अवर जलाशय (150 कि०ली० क्षमता/16 मी स्टेजिंग), नलकूप-01 नग, पम्प हाउस 01 नग, पाइप लाइन 06.66 कि०मी० पेयजल गृह-संयोजन 578 नग एवं तत्संबंधी कार्य स्वीकृत है।

स्वीकृत कार्य के सापेक्ष प्रगति में अवर जलाशय 30 प्रतिशत (फर्स्ट ब्रेस तक कार्य पूर्ण ), नलकूप 100 प्रतिशत, पम्प हाउस 80 प्रतिशत (स्लेब लेवल तक कार्य पूर्ण), पाइप लाइन 06.66 कि०मी०, पेयजल गृह-संयोजन 166 नग, योजना के कार्य प्रगति पर है योजना से लाभान्वित होने वाले मजरे नयागांव, देवरिया एवं देवरिया पश्चिमी है। निरीक्षण के दौरान नलकूप में सबमर्सिबल मोटर पम्प अधिष्ठापित पाया गया. जो सोलर सिस्टम से संयोजित था।

यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल

CDO द्वारा सबमर्सिबल मोटर चालू कराकर देखा गया एवं नलकूप से सीधी जलापूर्ति की स्थिति पूरन लाल पुत्र पतिराम, जगमोहन पुत्र रामभजन एवं भन्नूलाल पुत्र पीतम के घर पर जाकर क्रियाशील पेयजल गृह संयोजन के माध्यम से देखी गयी। जिसमें पूरन लाल पुत्र पतिराम, जगमोहन पुत्र रामभजन के घर पर क्रियाशील पेयजल गृह संयोजन के माध्यम से पानी चलता हुआ पाया गया तथा भन्नूलाल के घर पर पेयजल गृह संयोजन से पानी नहीं आ रहा था जिसको CDO आकांक्षा राना द्वारा तत्काल सही कराने के निर्देश दिये गये।

मौके पर ही इस कनेक्शन को सही कर दिया गया है एवं वर्तमान में पेयजल गृह संयोजन के माध्यम से पानी प्राप्त होने लगा है। क्रियाशील पेयजल गृह संयोजन हेतु आधार कार्ड ग्रामवासियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत में गोष्ठी एवं जनजागरण के माध्यम से ग्रामवासियों में जागरूकता कर शतप्रतिशत पेयजल गृह संयोजन करने के CDO आकांक्षा राना ने निर्देश दिये।

CDO द्वारा पेयजल गृह संयोजन के समस्त अवशेष कार्याे को पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

भाँता कमालपुर ग्रामीण पाइप पेयजल योजना

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में भौता कमालपुर ग्रामीण पेयजल योजना स्वीकृत लागत रू० 240.84 लाख स्वीकृति है।

योजना के अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारम्भ की तिथि 06.09.2021 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 05.03.2023 प्रस्तावित है। इस योजना के अन्तर्गत 01 नग अवर जलाशय (150 कि०ली० क्षमता/12 मी स्टेजिंग), नलकूप 01 नग, पम्प हाउस 01 नग पाइप लाइन 06रू20 कि०मी० पेयजल गृह संयोजन 400 नग एवं तत्संबंधी कार्य स्वीकृत है।

स्वीकृत कार्य के सापेक्ष प्रगति में अवर जलाशय 35 प्रतिशत (स्टेजिंग का कार्य पूर्ण), नलकूप 100 प्रतिशत, पम्प हाउस 90 प्रतिशत (प्लास्टर लेबल तक कार्य पूर्ण) 05.902 कि०मी० पाइप लाइन, पेयजल गृह-संयोजन 266 नग का कार्य पूर्ण पाया गया ।

WhatsApp Image 2022 07 19 at 6.17.26 PM min

इस योजना का कार्य प्रगति पर है योजना से लाभान्वित होने वाले मजरे भौता एवं कमालपुर है। निरीक्षण के दौरान नलकूप में सबमर्सिबल मोटर पम्प अधिष्ठापित पाया गया, जो सोलर सिस्टम से संयोजित था तथा अवर जलाशय की स्लैब का कार्य चलता हुआ पाया गया।

CDO आकांक्षा राना द्वारा सबमर्सिबल मोटर चालू कराकर देखा गया एवं नलकूप से सीधी जलापूर्ति की स्थिति मजरा कमालपुर में पवन कुमार पुत्र श्रीधर तिवारी, शिवकुमार पुत्र जमुनादीन मिश्रा के घर पर जाकर क्रियाशील पेयजल गृह संयोजन के माध्यम से देखी गयी, जिसमें पवन कुमार पुत्र श्रीधर तिवारी, शिवकुमार पुत्र जमुनादीन मिश्रा के घर पर कियाशील पेयजल गृह संयोजन के माध्यम से पानी चलता हुआ पाया गया तथा CDO आकांक्षा राना द्वारा पूछे जाने पर शिवपति पत्नी चन्द्रिका प्रसाद बताया गया कि घर पर सबमर्सिबल है इसलिए कनेक्शन हेतु इच्छुक नहीं है।

CDO द्वारा मौके पर ही लाभार्थी का आधार कार्ड लिया गया एवं सम्बन्धित को एफ०एच०टी०सी० कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। क्रियाशील पेयजल गृह संयोजन हेतु आधार कार्ड ग्रामवासियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत में गोष्ठी एवं जनजागरण के माध्यम से ग्रामवासियों में जागरूकता कर शतप्रतिशत पेयजल गृह संयोजन करने के निर्देश दिये गये। अधोहस्ताक्षरी द्वारा पेयजल गृह संयोजन के समस्त अवशेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

काकूमऊ ग्रामीण पाइप पेयजल योजना

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में काकूमऊ ग्रामीण पेयजल योजना स्वीकृत लागत रू० 41223 लाख स्वीकृति है। योजना के अनुबंध के अनुसार कार्य प्रारम्भ की तिथि 06.09.2021 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 05.03.2023 प्रस्तावित है।

इस योजना के अन्तर्गत 01 नग अवर जलाशय (200 कि०ली० क्षमता/16 मी स्टेजिंग), नलकूप 01 नग, पम्प हाउस 01 नग, पाइप लाइन- 9.17 कि०मी० पेयजल गृह संयोजन 502 नग प्रस्तावित एवं तत्संबंधी कार्य स्वीकृत है। स्वीकृत कार्य के सापेक्ष प्रगति में अवर जलाशय 20 प्रतिशत (फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण ), नलकूप 100 प्रतिशत, पम्प हाउस 35 प्रतिशत ( चिनाई का कार्य पूर्ण), पाइप लाइन 06.95 कि०मी०, पेयजल गृह-संयोजन 70 नग का कार्य पूर्ण पाया गया।

इस योजना का कार्य प्रगति पर है योजना से लाभान्वित होने वाले मजरे काकूमऊ, शिवलाल पुरवा, गुलाब पुरवा एवं भोगाई पुरवा है। निरीक्षण के दौरान नलकूप में सबमर्सिबल मोटर पम्प अधिष्ठापित पाया गया। मौके पर रिचार्ज पिट की बोरिंग का कार्य चलता पाया गया कियाशील पेयजल गृह संयोजन हेतु आधार कार्ड ग्रामवासियों द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत में गोष्ठी एवं जनजागरण के माध्यम से ग्रामवासियों में जागरूकता कर शतप्रतिशत पेयजल गृह संयोजन करने के निर्देश दिये गये।

CDO आकांक्षा राना द्वारा पेयजल गृह संयोजन के समस्त अवशेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण). इ०ए०क० त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता इ० नवनीत सिंह तथा जूनियर इंजीनियर इं० सुधीर कुमार एवं कार्यदायी संस्था एन०सी०सी० लि० से परियोजना प्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक, परियोजना प्रबन्धक (सिविल), साइट इंजीनियर उपस्थित थे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना