होमहरदोईHardoi News: कुएं की सफाई के दौरान युवक पर गिरा मलबा, पांच...

Hardoi News: कुएं की सफाई के दौरान युवक पर गिरा मलबा, पांच घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

हरपालपुर/हरदोई: अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव में सोमवार को पुराने कुएं की सफाई के दौरान उसके कुंए की पारी धंसने से युवक मलबे में दब गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अरबल पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाल कर स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव निवासी राममित्र पुत्र करन सिंह सोमवार को अपने घर के बाहर बने कच्चे कुएं की सफाई कर रहा था।तभी अचानक कुंआ भर भराकर बैठ गया,जिससे राममित्र करीब 7 मीटर गहरे कुंएं के मलबे में दब गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अरवल पुलिस को दी।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी मशीन से कुएं की मिट्टी हटवाकर उसे गंभीर हालत में बाहर निकालकर स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि युवक की ऑक्सीजन लेवल कम हो गई है, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें