होमहरदोईअश्लील गाने सुनाना दिलफेंक मजनूं को पड़ा भारी, पुलिस ने उसे रंगे...

अश्लील गाने सुनाना दिलफेंक मजनूं को पड़ा भारी, पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोचा

हरदोई: दिलफेंक मजनूं राह चलती लड़कियों और महिलाओं को अश्लील गाने सुनाना भारी पड़ गया। शिकायत पर उसकी हरकतों को छिपकर देख रही पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

सुरसा थाने के उप निरीक्षक प्रताप सिंह के अनुसार वह पुलिस टीम के साथ सुरसा तिराहे पर थे। तभी सूचना मिली कि नेवलिया रोड पर पान की दुकान के पास एक युवक आने जाने वाली महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गाकर सुना रहा है।

सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और छिपकर उसकी हरकतों पर नजर रखने लगी। उप निरीक्षक के अनुसार बघौली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी युवक को महिलाओं व लड़कियों को अश्लील गाने सुनाते पकड़ लिया। उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें