पिहानी-हरदोई। अरविंद राठौर/विपुल
पिहानी पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सराहनीय पहल की है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियो ने न सिर्फ एक एक पौधा लगाया बल्कि उनकी नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।
रविवार को कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों ने मनपसंद पौधे को गमलों में लगाया। गमलो में पुलिस कर्मियों का नाम भी लिखा था जिससे आसानी से पहचान हो सके कि गमले में पौधा किसने लगाया है और उसकी उसकी देखभाल करने वाला कौन है।
इंस्पेक्टर का कहना था कि इससे पर्यावरण संरक्षण को लेकर अन्य लोगों में जागरूकता भी आएगी और कोतवाली परिसर का वातावरण भी हरा भरा और सुगंधित रहेगा। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह,एसएसआई रमेश सिंह,कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ,अनिल कुमार सिंह,हेड मोहर्रिर राजेंद्र सैनी, कांस्टेबल आरपी दिवाकर,अनु चौधरी,विनोद त्रिपाठी आदि ने पौधरोपण किया।