Home हरदोई नेत्र चिकित्सा शिविर में 201 नेत्र रोगियों की हुई आंखों की जांच,...

नेत्र चिकित्सा शिविर में 201 नेत्र रोगियों की हुई आंखों की जांच, 34 मरीजों को मिलेगी नवज्योति

बेनीगंज/हरदोई: खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था के तत्वावधान में अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव में संस्था द्वारा ओम सांई नेत्र अस्पताल लखनऊ से आए चिकित्सकों ने संस्था के 5वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 201 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच की।

डाक्टर नोमान अहमद के अनुसार जांच में 34 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया। ऑपरेशन से पूर्व की सभी जांच करने के बाद 34 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिंद के सफल लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन कर उन्हें नवज्योति प्रदान की जायेगी.अपरेशन हेतु सभी नेत्र रोगियों को निजी वाहन से राजधानी के ओम सांई हास्पिटल ले जाया गया।

उक्त कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी से आए डाक्टरों ने मरीजों को देखा जिन्हे सर दर्द पेट दर्द जोड़ों में दर्द मौसमी बुखार आदि की दवाएं दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिरोरी से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि संस्था द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवा में परिवार भाव का समावेश है, जिससे लगता ही नहीं कि मरीज अस्पताल में भर्ती होंगे उन्हें तत्काल लाभ मिलेगा और समय समय पर मिलता रहा है।

इस अवसर पर समिति सहयोगी राजीव रंजन तिवारी ने संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। और ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मरीजों को टिप्स दिए। इस मौके पर संस्था सहयोगी अर्पित गुप्ता पीयूष तिवारी सहित तमाम मरीज व तीमारदार उपस्थित रहे।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।