HomeहरदोईHardoi: टीवी सीरियल में काम देने के बहाने 15 लाख की ठगी,...

Hardoi: टीवी सीरियल में काम देने के बहाने 15 लाख की ठगी, जाँच के लिए मुंबई जाएगी पुलिस

हरदोई। टीवी सीरियल में काम देने के बहाने रुपयों की ठगी के मामले अक्सर आपको सुनने को मिल जायेगे. ऐसा ही ही एक मामला हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला दिलेरगंज से आया है.

शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी एडवोकेट जयप्रकाश गुप्ता के अनुसार उनकी बेटी भूमिका गुप्ता अभिनेत्री है। जयप्रकाश गुप्ता ने बताया उनकी बेटी भूमिका गुप्ता से नवीं मुंबई महाराष्ट्र के जेके अरोड़ा उर्फ अंकित मिश्रा, रितेश, महेश पटेल, सिद्धार्थ खुराना उर्फ साबिर, एहसान खां और शंकर त्रिपाठी ने टीवी सीरियल में काम दिलाने की बात कही यही लेकिन उसके लिए उसे 15 लाख रुपये देने होगें।



जयप्रकाश गुप्ता ने बताया बेटी के सपने को पूरा करने के लिए जैसे तैसे रुपयों का इंतजाम करके अपनी पत्नी के खाते से उन्हें 15 लाख रुपये दिए थे. इन सभी ने कहा था कि एक महीने के अंदर उनकी बेटी को टीवी सीरियल में काम मिल जायेगा।

धीरे- धीरे एक महीना जब बीत गया तब भी बेटी को काम नहीं मिला तो उन्होंने महेश पटेल से फोन पर बात की। इस बात से गुस्सा होकर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उसने कोर्ट में वाद दाखिल किया था।

टीवी सीरियल और ठगी: आरोपियों की तलाश में मुंबई जा सकती है पुलिस

कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर टीवी सीरियल में काम देने के बहाने ठगी करने वाले रीतेश, महेश पटेल, सिद्धार्थ खुराना, जेके अरोरा, एहसान खां और शंकर त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच टीम मुंबई भी जा सकती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें