Home हरदोई हरदोई : 470 लीटर अवैध शराब बरामद, 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरदोई : 470 लीटर अवैध शराब बरामद, 21 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हरदोई: अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गिरिराज सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 ज्योत्सना शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गिरीश कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अमित कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 जितेन्द्र प्रताप सिंह एवम संबंधित थाना पुलिस टीम द्वारा मय आबकारी स्टाफ के साथ छापेमारी की गयी.

जिसमे थाना पचदेवरा के ग्राम अनंगपुर,खिरिया थाना बेहटा गोकुल के ग्राम रोहाई ,बिजगावा बड़वा, थाना पिहानी के ग्राम कल्याणी, थाना कछौना के ग्राम पूरब खेड़ा, कहलयिया, जैतनगर,पकरिया थाना मल्लावां के ग्राम नवादा परस में दबिश लगभग 470 लीटर अवैध कच्ची अवैध शराब बरामद की गई

यह भी पढ़ें : हरदोई: आखिर क्यूँ कहना पड़ा पुलिस अफसर को कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो, जाने पूरा मामला

अवैध शराब के साथ ही लगभग 3500 किलोग्राम लहन पकड़ा गया जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया. इस छापेमारी में 21 लोगों पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किए गए।

इस के साथ ही आबकारी विभाग ने जनपद स्थित देशी, विदेशी एवम बियर के थोक गोदामों एवम फुटकर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

WhatsApp Image 2022 10 21 at 6.38

अनुज्ञापियों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत गोदामों एवम दुकानों पर मदिरा के पर्याप्त मात्रा में स्टॉक की उपलब्धता हेतु निर्देशित करते हुए थोक गोदामों एवम फुटकर दुकानों पर संचित स्टॉक में पेटियों,बोतल,आध्धों एवम पाऊओं पर चस्पा बार कोड- क्यू आर कोड को स्कैन किया गया।

विक्रेताओं एवं अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार दुकानों का संचालन करें । किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...