हरदोई/HDI Bharat: लखनऊ- दिल्ली रेल मार्ग पर रेल ट्रैक पर छुट्टा मवेशियों के आने से रूट बाधित हो गया। वहीं शाहाबाद में मालगाड़ी के चपेट में आने से 6 गोवंशों की मौत हो गई।
लखनऊ-मुुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मसीत और कमोलिय रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की दोपहर 3 बजकर 38 मिनट पर राजरानी एक्सप्रेस (22454) के सामने एक छुट्टा मवेशी आ गया। इससे ट्रेन को रोकना पड़ा। ट्रैक से मवेशी को हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई, इससे एक बड़ा हादसा होने टल गया। ट्रैक साफ होने के बाद उनको रवाना किया गया।
- यह भी पढ़ें :
- आग का तांडव, कई घरों की गृहस्थी जलकर राख
- MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को हत्या के प्रयास के मामले में किया दोष मुक्त
वहीं, शाहाबाद में मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 गोवंशों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर अचानक गोवंशों का झुंड आने से यह हादसा हुआ है। एक गोवंश इंजन में फंस गया जिसे निकालने में देरी लगी जिस कारन ट्रेनों का आवागमन कुछ देर बाधित रहा। ईओ और पुलिस ने ट्रैक साफ कराकर आवागमन शुरू कराया है।
आंझी स्टेशन के गेट नंबर 299 से मालगाड़ी- लखनऊ की ओर जा रही थी। इसी बीच गोवंशो का झुंड अचानक ट्रैक पर आ गया। जिसकी चपेट में आने से 6 गायों की मौत हो गई है। एक गाय मालगाड़ी के इंजन में फंस गई। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे गेट नंबर 299 से मालगाड़ी लखनऊ की तरफ जा रही थी। इसी बीच गोवंशों का झुंड ट्रैक पर आ जाने से 6 गायों की मौत हो गई। रूट सुचारू रूप से चल रहा है।