HomeहरदोईHardoi : गोवंश से भरा कंटेनर पलटा, 14 गोवंशों की हुई मौत,...

Hardoi : गोवंश से भरा कंटेनर पलटा, 14 गोवंशों की हुई मौत, तस्करी कर ले जाए जा रहे थे

हरदोई: योगी सरकार गोवंश की तस्करी को लेकर भले ही शख्त रुख रखती हो लेकिन गोवंशों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है, जहां पर तस्करी कर ले जाए जा रहे एक गोवंश से भरा कंटेनर सड़क पर पलट गया. कंटेनर पलटने से 14 गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Twitter अब Blue टिक के लिए हर महीने वसूलेगा 1600 रुपये



यह भी पढ़ें: मोरबी ब्रिज हादसा: अब 141 लोगों की हुई मौत, 177 लोगों को किया गया रेस्क्यू

कंटेनर में 32 गोवंश थे जिन्हें बड़ी बेहरहमी के साथ भूसे की तरह भरा गया था. कंटेनर पलटे होने की जानकारी होने पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तब पता चला कि कंटेनर के अंदर गोवंश है. कंटेनर का चालक और क्लीनर फरार हो गए. पुलिस कंटेनर के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश करने में जुटी हुई है. 

मल्लावां कोतवाली इलाके में मल्लावां तपनौर रोड पर ग्रामीण इलाके की सड़क से होता हुआ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहा था. लेकिन खराब सड़क की वजह से यह तपनौर गांव के पास पलट गया. सुबह पुलिस को तपनौर गांव के पास एक कंटेनर के पलते होने की सूचना मिली.

जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कंटेनर के अन्दर का मंजर देख हैरान हो गए पलटे हुए कंटेनर में गोवंशों को भूसे की तरह भरा गया था. कंटेनर पलट जाने की वजह से दर्जन भर से ज्यादा की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर कंटेनर को तोड़कर गोवंशों को बाहर निकाला. जिनमें से 14 की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया इस मामले में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अब छोटे गन्ना किसानों का हक नहीं मार पायेंगे गन्ना माफिया, जाने वजह!

यह भी पढ़ें: किसानो के लिए बुरी खबर, यदि 3 बार पराली जलाई तो जुर्माना के साथ नहीं मिलेगा अनुदान

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें