होमविज्ञान/तकनीकTwitter अब Blue टिक के लिए हर महीने वसूलेगा 1600 रुपये

Twitter अब Blue टिक के लिए हर महीने वसूलेगा 1600 रुपये

spot_img

अरबपति Elon Musk ने Twitter डील पूरी कर ली है. अब ट्विटर कई बदलाव करने की तैयारी चल रही है. कंपनी के इन बदलाव के चलते लोगों को पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लू टिक के लिए ट्विटर कुछ रुपये ले सकता है. 

ब्लू टिक को लेकर The Verge ने रिपोर्ट किया है कि ब्लू टिक केवल Twitter ब्लू मेंबर्स को दिए जाएंगे. आपको बता दें कि Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है. ट्विटर Blue में कई एडिशनल फीचर्स दिए जाते हैं. 

Twitter Blue में edit twit और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. रिपोर्ट की माने तो केवल ट्विटर Blue यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ट्विटर Blue सब्सक्रिप्शन भी बढ़ाकर 19.99 डॉलर लगभग 1600 रुपये की जा सकती है. 

Twitter पर वैरिफाइड लोगों को 90 दिन का समय

जो लोग पहले से ट्विटर पर वैरिफाइड हैं उनको ट्विटर Blue सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा वर्ना उनके नाम के आगे से Blue टिक हट जाएगा. ये अभी साफ नहीं है कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन रूल में कोई बदलाव किया जाएगा या नहीं. 

यह भी पढ़ें: अब छोटे गन्ना किसानों का हक नहीं मार पायेंगे गन्ना माफिया, जाने वजह!

यह भी पढ़ें: किसानो के लिए बुरी खबर, यदि 3 बार पराली जलाई तो जुर्माना के साथ नहीं मिलेगा अनुदान

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें