HomeहरदोईHardoi: अन्नपूर्णा रसोई: यहाँ कराया जाता है सिर्फ 10 रुपये में भरपेट...

Hardoi: अन्नपूर्णा रसोई: यहाँ कराया जाता है सिर्फ 10 रुपये में भरपेट भोजन

हरदोई: जिला अस्पताल गेट पर स्थिति भारतीय रोटी बैंक की ओर से संचालित अन्नपूर्णा रसोई के छः वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक छोटे बच्चे से केक कटवा कर कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रोटी बैंक के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अस्पताल में आये गरीब तीमारदारों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन कराना पुण्य का कार्य है और ऐसे जनहित के कार्यो में जनपद के सम्पन्न लोगों को सहयोग करना चाहिए।

शुद्व पानी हेतु अन्नपूर्णा रसोई में वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जायेगी:-जिलाधिकारी

भोजन के बाद पानी की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को शुद्व पानी उपलब्ध कराने हेतु अन्नपूर्णा रसोई में वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जायेगी। इस अवसर पर अरूणेश पाठक, आशुतोष पाठक, अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना