बिलग्राम/हरदोई: पशु आश्रय स्थल से गोवंशों को भगाने और मोबाइल पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने प्रधान सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारी की तहरीर और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।
बीडीओ आल मोहम्मद काजमी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर बताया गया कि जफरपुर तिगावां के मजरा सांपखेड़ा में निराश्रित गोवंश के लिए अस्थायी पशु आश्रयस्थल संचालित है। 8 दिसंबर को आश्रयस्थल में 45 गोवंश मौजूद थे। बीडीओ ने बताया प्रधान उमाशंकर और उनके साथी धर्मेंद्र सिंह ने गोवंशों को आश्रयस्थल से भगा दिया। इसकी जांच उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने की थी।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
पंचायत सचिव ने 17 दिसंबर को दोबारा गोवंशों को उसमे रखा तो, धर्मेंद्र सिंह ने मोबाइल पर ऐसा न करने की उन्हें धमकी दी। कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि बीडीओ ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कर प्रधान समेत आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रवीर सिंह ने बताया कि बिलग्राम के अलावा हरियावां के अस्थायी पशु आश्रय बसोहा और भरावन की ग्राम पंचायत कटका-कटरी के मजरा भटपुर में संरक्षित गोवंशों को कुछ लोगों ने भगा दिया है।
बीडीओ से रिपोर्ट मगाई गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित पशु चिकित्साधिकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ आरोपितों के खिलाफ एफआईआर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: 21 शिक्षकों को नोटिस, जाने क्या है मामला?
- लखनऊ: 1.75 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
- Hardoi News: 1691 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में बड़ी गड़बड़ी की आशंका
- Hardoi News: घने कोहरे में कार, डीसीएम व 2 टैंकर एक दूसरे से टकराए