HomeहरदोईHardoi News: 21 शिक्षकों को नोटिस, जाने क्या है मामला?

Hardoi News: 21 शिक्षकों को नोटिस, जाने क्या है मामला?

हरदोई: निर्वाचन कार्य में बीएलओ द्वारा लगातार लापरवाही बरतने के मामले में निर्वाचन अधिकारी बालामऊ ने 21 शिक्षकों के खिलाफ बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। इसी मामले में इन 21 शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।

जिन शिक्षकों को नोटिस दी गयी –

निर्वाचन अधिकारी बालामऊ ने प्राथमिक विद्यालय महरी के प्रशांत श्रीवास्तव, सोम की रागिनी सिंह, विजय प्रताप चौरसिया, जनता इंटर कॉलेज के आलोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय गोडवाभूप के सोनल, प्राथमिक विद्यालय बड़ा गांव के विनय कुमार पर भी काम नहीं करने पर कार्रवाई की संस्तुति की थी।

इसी तरह ओड़ाझार के बीएलओ रजनीश कुमार, प्राथमिक पाठशाला ममरेजपुर के पुष्पेंद्र कुमार, जूनियर हाईस्कूल हरैया के कमलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कमलापुर के रविशंकर शुक्ल, मल्हपुर के देवराज द्विवेदी, जूनियर हाई स्कूल पुरवा के अशोक कुमार के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी।

इनके अलावा सुपरवाइजर के रूप में तैनात एनपीआरसी सर्वेश कुमार भाष्कर, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, एनपीआरसी प्रभाशंकर, सहायक अध्यापक राजीव कुमार, प्रधानाध्यापक राम नरेश, आशीष कुमार, राजीव, सरिता और सहायक अध्यापक तौफीक अब्बास के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी थी।

जिला विद्द्यालय निरीक्षक (बीएसए) विनीता ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा मिले पत्र के आधार पर इन सभी शिक्षकों को नोटिस दिया गया है। इनसे सात दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना