Homeहरदोईहरदोई : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 200 मीटर दौड़...

हरदोई : ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 200 मीटर दौड़ में अभिषेक वर्मा रहे प्रथम

बिलग्राम/हरदोई: बिलग्राम के बी.जी.आर. इंटर कॉलेज के मैदान में विधायक आशीष सिंह जी द्वारा दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।

दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन वॉलीबाल में कुल 8 टीमों (बरगावा, चौधरियापुर, डाभा, बेहटीखुर्द, चचरापुर, निजामपुर, बैफरिया, बिलग्राम) ने प्रतिभाग किया। चचरापुर की टीम विजयी रही तथा डाभा की टीम उपविजेता रही । चौधरियापुर की टीम तृतीय स्थान पर रही।



इसी तरह नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में ब्लॉक-सुरसा में चल रहे दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन वॉलीबाल, खो -खो, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद का आयोजन हुआ। वॉलीबाल में सुरसा की टीम विजेता रही और रामपुर टीम उपविजेता रही ।

खो -खो में बिराहिमपुर को हराकर साहिमापुर की टीम विजेता रही। लंबी कूद में अरसलान, हिमांशु और शानिहाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।

200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिषेक वर्मा, सोनू पाल और सतीश यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। 400मीटर दौड़ में शाहनवाज, पुष्पेंद्र कुमार और दीपांशु पाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें।

सभी विजेताओं और उपविजेताओं को जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा शील्ड और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही स्वामी रामकृष्ण परमहंस बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा सभी विजेताओं और उपविजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें