हरदोई। देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात पांच बाइक चुराने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी की गई तीन बाइक व 2 तमंचे मिले हैं। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार ने घटना का खुलासा कर चोरों को जेल भेज दिया है।
एएसपी पूर्वी ने बताया कि सोमवार रात देहात कोतवाली पुलिस सीतापुर रोड पर इटौली पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि पुल से थोड़ी दूरी पर स्थित हरीपुर ग्रंट के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर कर संदिग्धों से जानकारी करनी चाही तो उनमे से एक ने फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके पांचों को दबोच लिया।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: पराली जलाने वाले किसानों को चुकानी होगी कीमत, शस्त्र लाईसेंस होंगे निरस्त
- Hardoi: दुष्कर्म मामले में दो को आजीवन कारावास
उनके पास से चोरी की तीन बाइक, दो तमंचे व कारतूस मिले है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम ओमपुरी, पृथ्वी उर्फ बल्ला, अक्षय, रविंदर, दिलसुख बताया।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह वह गिरोह बनाकर शहर से बाइकें चोरी करते हैं। चोरी की बाइक बेचकर रुपये आपस में बाट लेते हैं। एएसपी ने बताया कि पृथ्वी शातिर चोर है। जबकि अक्षय के खिलाफ एक मामला दर्ज है। अन्य का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: स्कूटी और बाइक आपस में टकराई, 2 लोगों की मौत
- हरदोई: निकाय चुनाव के लिए 87 निर्वाचन अधिकारी व 149 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
- हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने खण्ड विकास अधिकारी का रोका वेतन