HomeहरदोईHardoi News: चोरी की तीन बाइक और 2 तमंचों के साथ 5...

Hardoi News: चोरी की तीन बाइक और 2 तमंचों के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

हरदोई। देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात पांच बाइक चुराने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी की गई तीन बाइक व 2 तमंचे मिले हैं। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार ने घटना का खुलासा कर चोरों को जेल भेज दिया है।

एएसपी पूर्वी ने बताया कि सोमवार रात देहात कोतवाली पुलिस सीतापुर रोड पर इटौली पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी समय सूचना मिली कि पुल से थोड़ी दूरी पर स्थित हरीपुर ग्रंट के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर कर संदिग्धों से जानकारी करनी चाही तो उनमे से एक ने फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके पांचों को दबोच लिया।

उनके पास से चोरी की तीन बाइक, दो तमंचे व कारतूस मिले है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम ओमपुरी, पृथ्वी उर्फ बल्ला, अक्षय, रविंदर, दिलसुख बताया।

पकड़े गए चोरों ने बताया कि वह वह गिरोह बनाकर शहर से बाइकें चोरी करते हैं। चोरी की बाइक बेचकर रुपये आपस में बाट लेते हैं। एएसपी ने बताया कि पृथ्वी शातिर चोर है। जबकि अक्षय के खिलाफ एक मामला दर्ज है। अन्य का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना