Homeहरदोईहरदोई: स्कूटी और बाइक आपस में टकराई, 2 लोगों की मौत

हरदोई: स्कूटी और बाइक आपस में टकराई, 2 लोगों की मौत

हरदोई: लोनार कोतवाली क्षेत्र में बावन-सवायजपुर मार्ग पर कडे़री फार्म के पास स्कूटी और बाइक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र के भिठारी गांव के शिवनाथ मंगलवार शाम फर्रुखाबाद से स्कूटी से घर आ रहे थे। लोनार कोतवाली क्षेत्र में बावन-सवायजपुर मार्ग पर कडे़री फार्म के पास सामने से आ रहे रामपुर के विमलेश (18) की बाइक से टकरा गए. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 



मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बाइक और स्कूटी सवार दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बावन सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की जेब में मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें