HomeहरदोईHardoi News: युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर की आत्महत्या की कोशिश,...

Hardoi News: युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर की आत्महत्या की कोशिश, जाने वजह

Hardoi News: जनपद के उगडनपुर गांव निवासी मुकेश राठौर ने गुरुवार को भूमि विवाद से परेशान होकर पुलिस कार्यालय के सामने आत्महत्या का प्रयास किया।

दोपहर लगभग 1:30 बजे उसने एसपी कार्यालय के पास स्थित पार्किंग क्षेत्र में एक पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचाया और एसपी ऑफिस में ले जाकर काउंसलिंग कराई।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से बातचीत में मुकेश ने बताया कि वह बाहर मजदूरी करता है, लेकिन उसके चाचा और अन्य परिजन उसे उसके पैतृक भूमि पर मकान नहीं बनाने दे रहे हैं।

वर्ष 2021 से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। मुकेश ने आरोप लगाया कि रतिराम, रमेश चंद्र, अजीत और श्याम सुंदर ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और वहां एक अवैध निजी विद्यालय “श्री किंद्र प्रसाद मोधानन्दवाल शिक्षा निकेतन” का संचालन कर रहे हैं।

पीड़ित का कहना है कि वह अपनी समस्या लेकर डीएम, एसडीएम, एसपी से लेकर मुख्यमंत्री और सांसद तक से शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में 1 मई को अरवल थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पांच दिन बीतने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी हरपालपुर को निर्देश दिए हैं कि वे उपजिलाधिकारी सवायजपुर से समन्वय कर मौके पर जाकर मामले की जांच और समाधान सुनिश्चित करें। काउंसलिंग के दौरान मुकेश ने भविष्य में आत्मघाती कदम न उठाने का वादा किया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस प्रकरण को कितनी संवेदनशीलता और निष्पक्षता से सुलझाता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना