HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को दी गई भावभीनी विदाई, स्टाफ...

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को दी गई भावभीनी विदाई, स्टाफ ने जताया आभार

Hardoi News: सीएसएन पीजी कॉलेज परिसर सोमवार को एक भावुक पल का साक्षी बना, जब कॉलेज प्रशासन और स्टाफ ने जिले के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को विदाई दी। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक प्रभात वर्मा और प्राचार्य केपी सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें कॉलेज के प्रति उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुक हो गया जब कॉलेज स्टाफ ने जिलाधिकारी को याद करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य केपी सिंह ने कहा, “मंगला प्रसाद सिंह का कार्यकाल महाविद्यालय के लिए एक स्वर्ण युग रहा है। उनके मार्गदर्शन में कॉलेज में 16 बड़े कार्य संपन्न हुए हैं।”

प्राचार्य ने बताया कि इस दौरान दो स्मार्ट क्लास रूम का निर्माण हुआ, बीबीए और बीकॉम जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए गए, ओपन जिम की स्थापना की गई, अतिक्रमण हटाने की पहल की गई और शिक्षण कक्षों की संख्या में वृद्धि हुई।

प्रो. एसके सिंह ने जिले में जिलाधिकारी की प्रशासनिक दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली अनुकरणीय रही है। समारोह के बाद जिलाधिकारी ने परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सेवा स्थायीकरण प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉ. पुष्पा गंगवार, पूर्व प्राचार्य नरेश शुक्ला एवं वीडी शुक्ला, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एसके सिंह, रेडियो जागो के प्रबंधक अभय शंकर गौड़ सहित कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना