Hardoi News: हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अर्जुनपुर प्रतिपालपुर गांव निवासी 30 वर्षीय युवक सोहन ने सोमवार रात को खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की।
घटना से पहले सोहन ने 47 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने यह स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है। उसने यह भी अपील की कि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।
गंभीर हालत में कानपुर रेफर, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद घायल सोहन को तुरंत फर्रुखाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की लोकेशन को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है। जहां प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा का कहना है कि गोलीकांड कानपुर में हुआ, वहीं गांववालों का दावा है कि सोहन ने अपने घर की छत पर खुद को गोली मारी।
प्रेम प्रसंग बना कारण?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोहन की दो साल पहले महारेपुर गांव की सुखदेवी से शादी हुई थी और दोनों का एक बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि सोहन का अपने ही रिश्ते की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी हाल ही में शादी हो गई थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।
क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, गोपामऊ चौकी..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन