Hardoi News: नगर पालिका परिषद पिहानी के सभागार में चेयरपर्सन शाहीन बेगम और अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए और समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में ‘हर घर राशन कार्ड’ योजना की प्रगति, जल निकासी की व्यवस्था, जर्जर सड़कों की मरम्मत, और प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायतों पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी लाभार्थी यदि किसी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग का सामना करता है, तो वह तत्काल इसकी सूचना दें। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बरसात के मौसम से पहले नगर के सभी नालों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
विकास कार्यों को मिली हरी झंडी
बैठक में मुरीदखानी और रामलीला रोड पर छह किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव पास हुआ, जो नगर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाएगा। साथ ही कस्बे की पांच नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
बैठक में मौजूद सभासदों ने भी अपनी-अपनी वार्ड की समस्याएं सामने रखीं, खासकर बिजली आपूर्ति, जल निकासी और जर्जर सड़कों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए। चेयरपर्सन शाहीन बेगम और अधिशासी अधिकारी ने सभी मुद्दों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में गोपाल कृष्ण अवस्थी, लकी अवस्थी, संजय कुशवाहा, अरुण अग्निहोत्री, बाबू, अश्वनी बाजपेई, अशोक कुमार, अमित जोशी, अलीम कुरैशी, सानू सिंह, तैयब सहित समस्त सभासद उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, गोपामऊ चौकी..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन